दशमोत्तर छात्रवृत्ति को लेकर हुई बैठक में लिये गये कई निर्णय
जौनपुर। जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता मंे दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों की राज्य सूचना विज्ञान स्तर पर की गयी स्कूटनी के उपरान्त उपलब्ध कराये गये सस्पेक्टेड डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया। समुचित स्कूटनी एवं परीक्षणोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा प्रथम कटेगरी में 239 एवं द्वितीय कटेगरी में 37 तथा तृतीय कटेगरी में 10 छात्र सही पाये गयें। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के अन्तर्गत प्रथम कटेगरी में 55 एवं द्वितीय कटेगरी में 28 छात्र सही पाये गये। इसी प्रकार जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया कि प्रथम कटेगरी में 29 एवं द्वितीय कटेगरी में 1 छात्र सही पाये गये। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि आज ही मेल के माध्यम से सम्बन्धित विभागों एवं राज्य सूचना विज्ञान संस्थान को डाटा भेजकर उनकी पुनः समीक्षा हेतु अनुरोध किया जाय। इस अवसर पर तमाम अधिकारीगण उपस्थित रहे।