हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने आयोजित किया काव्य गोष्ठी
जौनपुर। जनपद हिन्दी साहित्य सम्मेलन के बैनर जनार्दन अस्थाना की अध्यक्षता में सोमवार को काव्य गोष्ठी आयोजित हुई जहां सर्वप्रथम महेन्द्र मौर्य ने काव्य पाठ किया जिसके बबाद आलोक रंजन ने कविता सुनाया। गिरीश श्रीवास्तव ने मुक्तक व गजलें सुनायीं तो डा. आशुतोष उपाध्याय ने कविता और डा. पीसी विश्वकर्मा ने गजल काशेर पढ़ा। इसी क्रम में राजेश पाण्डेय ने कविता तो व्यंग्यकार सभाजीत द्विवेदी ने देश की राजनीतिक स्थिति पर व्यंग्य किया। साथ ही आकिल जौनपुरी ने गजल के कई शेर पढ़ा। अहमद निसार ने गजलों से भाव-विभोर किया तो कवि अजय कुमार ने खाकी वर्दी शीर्षक से एक विचारोत्तेजक कविता का पाठ किया। इसके अलावा दिनेश सिंह, शायर एहसास जौनपुरी, असीम मछलीशहर, कवि ओम प्रकाश मिश्र, धीरेन्द्र पटेल, मोनिश जौनपुरी, आरपी सोनकर सहित अन्य कवियों व शायरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। गोष्ठी का संचालन डा. सुनील विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर जयराम यादव, सतीश कुमार, प्रियंका गुप्ता, मुनव्वर अली सहित तमाम सम्बन्धित उपस्थित रहे।