संसद परिसर में भीषण आग

नई दिल्ली। संसद परिसर में भीषण आग लग गई है। आग काफी बड़ी है आसमान में धुएं के गुब्बार दिख रहे हैं। आग को बुझाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग की वजह एसी प्लांट में ब्लास्ट बताई जा रही है।
आग लोकसभा और राज्यसभा परिसर से थोड़ी पर लगी। संसद परिसार के पास इस तरह की आग लगना काफी गंभीर मसला है। शुक्रवार तक संसद का सत्र चल रहा था और आज इस तरह आग लगना कई सवाल खड़े करता है।
ये काफी सेंसटिव एरिया है देश के तमाम सांसद यहां बैठते हैं। गनीमत है कि आज रविवार है यानी छुट्टी का दिन है इसलिए सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही यहां मौजूद हैं यहां ज्यादा भीड़भाड़ नहीं है।