पोखरे में खेलते समय बालक की मौत, मचा कोहराम
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव में स्थित पोखरे में खेलते समय मिट्टी में धंसने से एक बालक की मौत हो गयी जबकि उसके दो साथी बाल-बाल बच गये। गांव में इस हृदय विदारक घटना से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के मुसहर बस्ती के राजकुमार 12 वर्ष पुत्र जिलेदार, लक्ष्मण 14 वर्ष पुत्र मोहन एवं अजय 12 वर्ष शुक्रवार को पूर्व प्रधान रामहित यादव की पाही के सामने स्थित पोखरे में खेलने गये। इस दौरान पोखरे के किनारे एकत्रित मिट्टी का ढूहा अचानक भरभराकर उन बच्चों के ऊपर गिर गया जिसकी चपेट में आने से राजकुमार की मौत हो गयी जबकि दोनों अन्य बाल-बाल बच गये। घटना की जानकारी होने पर परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। वहीं जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।