'सर मारिए मत, एग्जाम देने दें मेरे पापा फीस दे देंगे'

गाजियाबाद
सरकार बाल विकास के तमाम दावे करती है लेकिन बृहस्पतिवार को एक स्कूल में फीस जमा न करने पर छात्रा को परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया।
बच्ची ने स्कूल प्रबंधन से ये भी कहा कि 'सर मारें नहीं, एग्जाम देने दें फीस पापा देंगे।' इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन नहीं पसीजा और बच्ची को घर भेज दिया।
परिजन ने कंट्रोल रूम में फोन कर इसकी सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। उन्होंने कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत मांगी। हालांकि अभी तक राजीव शर्मा ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं की है। इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने बात करने से मना कर दिया।