जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने सोमवार को रामनगर भड़सरा वार्ड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नगरवासियों को सचेत किया है कि वे अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा किसी को बख्शा नही जायेगा। साथ ही विभिन्न गलियों के विद्युत, पानी, सफाई, सड़क, नाली, डूडा आदि कार्यो का निरीक्षण किया तथा ई0ओ0 नगर को टूटे हुए नाली तथा जगह-जगह सड़क किनारे लगे गन्दगी व घास को साफ करावने का व सफाई प्रतिदिन कराने का निर्देश दिया साथ ही सड़क पर जानवर बंाधने वालो व गिट्टी, बालू, ईट सड़क पर रखने वालो आदि को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया तथा सड़क पर लगे विद्युत पोल को ठीक कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम एमआई अन्सारी को निर्देश दिया कि न्यू भगौती कालोनी से फ्रेजर स्कूल तक नाले का स्टीमेट बनाकर शासन को प्रेषित करें। पीओ डूडा एमपीसिंह को सोनकर बस्ती में नाली एवं सड़क पर इण्टरलाकिंग व सामूहिक शौचालय के लिए जमीन खोजकर शीघ्र कार्य कराने का निर्देश दिया। सड़क पर विद्युत पोल टूटे एवं लटके तारों को ठीक कराने की शिकायत पर अधिशसी अभियन्ता विद्युत बीकेसिंह को ठीक कराने का निर्देश दिया। प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट शिव सिंह को जमीन सम्बन्धित समस्या का निदान कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा कैम्प लगाकर जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को सुना एवं दिशा निर्देश दिया। कैम्प में जलकल टैक्स जमा करने एवं नया कनेक्शन लेने तथा जन्म, मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने का कार्य किया गया। 31 मार्च को प्रातः 7 बजे से जिलाधिकारी द्वारा ओलंन्दगंज वार्ड का निरीक्षण किया जायेगा।