
जौनपुर। जिले के सुजागंज थाना क्षेत्र से पिछले चार दिनो से लापता मासूम बच्चे का शव कुए में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। बच्चे के परिवार वालो समेत पूरा गांव आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर हंगामा मचाने लगा। सूचना मिलते ही कई थानो की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसी एक नही सुनी बाद मौके पर पहुंचे एडीएम के लाख कोशिशो के बाद ग्रामीणो ने शव को प्रशासन को नही सौपा। उधर सूचना मिलते ही मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल मौके पर पहुंचकर धरना प्रर्दशन शुरू कर दिया है अनुप्रिया पटेल की मांग है कि डीएम एसपी मौके पर आकर मृतक के परिजनो को दस लाख रूपये मुआवजा और अरोपियोे की गिरफ्तारी की मांग किया है। उधर एसपी ने थानेदार को लाइन हाज़िर कर दिया
जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के मोहरियांव गांव में तीन से लापता बालक की लाश उसके घर के सामने कुंये में सोमवार को मिली तो परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर बवाल मचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने से पुलिस को रोक दिया। गांव निवासी सचिन पटेल का सात वर्षीय आर्यन पटेल तीन दिन पहले स्कूल गया था लेकिन वह घर नहीं लौटा तो उसकी हर जगह खोजबीन होने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन पुलिस ने इस दिशा में कुठ नहीं किया। सोमवार को सुबह आर्यन की लाश उसके घर के सामने बाउड्री में स्थित कुंये में देखी गयी। परिजनों का आरोप है कि बालक का अपहरण किया गया और उसकी हत्या करने के बाद शव को कुंये में फेक दिया गया।
उधर इसकी खबर मिलते ही मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल भी पूरे लावलश्कर के साथ मौके पर पहुंचकर धरने में शामिल हो गयी है।उन्होने साफ कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है । इस अब इसका नाम अपराध प्रदेश रख देने चाहिए । उन्होने कहा इस इलाके की पहली वारदात नही इससे पहले भी इस तरह के अपराध हुए है लेकिन पुलिस द्वारा ढुलमुल रवैया अपनाया है जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है। उन्होने कहा कि इस मामले को सदन में उठाने के साथ ही मुख्यमंत्री का घेरा किया जायेगा।
सूचना मिलते ही कई थानो की पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणो को समझाकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणो के आक्रोश के आगे उसे बैकफूट पर जाना पड़ा। फिलहाल एसपी बीपी श्रीवास्तव ने सुजानगंज के थानेदार को लाईनहाजिर कर दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दिया है।