लिफ्ट नहीं दिया तो दारोगा ने की पिटाई
जफराबाद (जौनपुर): लिफ्ट न देना एक युवक को शनिवार को भारी पड़ गया। तैश में आए दारोगा ने बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई कर दिया। आस-पास मौजूद लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे। मुंबई से जौनपुर आ रही गोदान एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर में जफराबाद स्टेशन पर रुकी। ट्रेन से उतरकर एक दारोगा पड़ाव पर आया। जिला मुख्यालय जाने के लिए बाइक सवारों से लिफ्ट मांगने लगा। इसी दौरान हौज निवासी रमेश कुमार बाइक लेकर पहुंचा। इस पर दारोगा ने रोक लिया और लिफ्ट मांगने लगा। इस पर युवक ने असमर्थता जाहिर की। इसे लेकर दारोगा उससे उलझ गया। यह देख दारोगा ने तैश में आकर युवक की पिटाई शुरू कर दिया। यह सब वहां मौजूद लोग तमाशबीन बन देखते रहे। भीड़ बढ़ती देख दारोगा ने दूसरे बाइक सवार से लिफ्ट लेकर निकल गया। दारोगा कहां तैनात था और कौन था, को लेकर लोग चर्चा करते रहे।