जिला कारागार में आयोजित सात दिवसीय योग शिविर सम्पन्न
जौनपुर। योगगुरू स्वामी रामदेव जी की प्रेरणा से पतंजलि योग समिति के बैनर तले जिला कारागार में आयोजित 7 दिवसीय योग शिविर का रविवार को समापन हुआ जहां प्रषिक्षित बंदियों से योग का सकुषल क्रियात्मक अभ्यास कराया गया। योग प्रषिक्षण षिविर के क्रम में बंदियों को योग का क्रियात्मक अभ्यास योग विस्तारक अचल हरिमूर्ति सहित योग प्रषिक्षक अमित आर्य ने कराया जिसके क्रम में योगिंग, जाॅगिंग, सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, मर्कटासन, भुजंगासन, मकरासन, मण्डूकासन, भ्रामरी, उद्गीर्थ आदि प्राणायामों का अभ्यास कराते हुये उनसे होने वाले लाभो को भी बताया गया। इस मौके पर सैकड़ों बंदी आजीवन योगमय जीवन जीने व नषामुक्त रहने को संकल्पित हुये। प्रशिक्षण के अन्तिम दिन प्रभारी शषिभूषण, योग प्रषिक्षक लाल बहादुर, सूबेदार यादव, प्रभारी जेलर सत्य प्रकाष, डिप्टी जेलर बाल स्वरूप कुषवाहा ने सहित अन्य ने योग पर विचार व्यक्त किया। जेल अधीक्षक ललित मोहन पाण्डेय ने पतंजलि योग समिति का बंदियों के बीच हुये योग के प्रचार-प्रसार पर आभार जताया।
