मछलीशहर कोतवाल लाइन हाजिर
जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने जिले की कानून-व्यवस्था को और दुरूस्त करने का क्रम जारी किये हुये हैं तभी तो कानून-व्यवस्था में कहीं कुछ कमी पाये जाने पर उन्होंने मछलीशहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक क्षितिज त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। विभागीय सूत्रों के अनुसार उन्होंने यह कदम बीती रात उठाया गया है जिसकी जानकारी होने पर सुबह से तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं।