'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Monday, 9 March 2015

आस्तीन के सांप का फ़न कुचलना आवश्यक : संजय सिंह

 जौनपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह आज जौनपुर में थे। वे पार्टी के कार्यर्ताओं द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शिकरकत करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोद्यित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार झूठे वादे करके कुर्शी हासिल कर लिया है। आज जनता भाजपा को अच्छी तरह से समझ चुकी है। जिसका परिणाम रहा कि दिल्ली विधान सभा में जनता ने आम आदमी पार्टी को प्रचंण्ड बहुमत देकर करारा जवाब दिया है। भाजपा हिन्दू मुस्लिम को बाटकर लाशो पर रोटी सेकना चाहती है। 
उन्होने कहा कि कश्मीर में सर्मथन देकर सरकार बनाने में भाजपा ने जो कार्य किया है उससे भी साफ जाहिर होता है कि उसकी कथनी और करनी में भारी अंतर है। संजय सिंह ने साफ कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में मंच से पाकिस्तान और अंतकवादी संगठनों को धन्यवाद दिया गया उस समय मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री द्वारा कोई टिप्पणी न करना हिन्दुस्तानियों और भारतीय सेना का मनोबल टूटा है। 
आप पार्टी में मचे घमाशान के सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ पूरी दिल्ली की जनता समेत पूरा देश आप को जिताने का प्रयास कर रहा था उस समय हमारे दल के नेता पार्टी को हराने में लगे हुए थे। ऐसे उनके साथ जो होना चाहिए वह हो रहा है। 
संजय सिंह ने केन्द्र के बाद यूपी सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि यूपी मे कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है राजधानी लखनऊ में महिलाओं के साथ रेप हत्या खुलेआम हो रहा है। तो बाकी जिलो का क्या हाल होगा। 
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए आगामी तीन महीने तक सदस्यता अभियान चलाकर बुथ लेबल तक के कार्यकर्ताओं का गठन किया जायेगा। उसके बाद समीक्षा किया जायेगा कि हम चुनाव लड़ सकते है कि नही ।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *