प्रीतम यादव का किया स्वागत
जौनपुर। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान के अनुमति से जिलाध्यक्ष अरूण सिंह द्वारा टीडी कालेज के छात्र नेता प्रीतम यादव को जिलाउपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर समाजवादी शुभ चिन्तकों एवं राज कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सियाराम यादव ने सैकड़ों समर्थकों के साथ केराकत मोड़ पर प्रीतम यादव का स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष ने कहा कि जिलाध्यक्ष ने जिस उम्मीद से जिम्मेदारी सौपी है। उसका निर्वहन करते हुए जनप में समाजवादी छात्र सभा को मजबूती प्रदान करूंगा। इस मौके पर आशीष सेठ, विजय यादव, नीरज अजय, आनन्द, शेखर, मोहन, आजाद, आशीष यादव, अखिलेश , धीरज, सूरज, हैप्पी आदि मौजूद रहे।