वेगैर कॉपी पेपर के परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं शुरू
जौनपुर। जनपद के परिषदीय स्कूलों में बुधवार से वार्षिक परीक्षा की शुरुआत हुई। अधिकांश विद्यालयों में ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिखकर छात्रों को उतारने के लिए कह दिया गया। कोरमपूर्ति के लिए बजट न होने का हवाला दिया जा रहा।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद परिषदीय स्कूलों में निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। शासन द्वारा परीक्षा के लिए अलग से कोई बजट की भी व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे तिमाही, छमाही व वार्षिक परीक्षा खानापूर्ति तक ही सिमट गई है। उच्चाधिकारियों का निर्देश बीएसए, एबीएस के जरिए विद्यालयों तक आता तो जरूर है लेकिन पालन नहीं हो पाता। वजह, अधिकांश प्रधानाध्यापक व शिक्षक अपनी जेब से परीक्षा के लिए पैसा नहीं खर्च करना चाहते।
परिषदीय वार्षिक परीक्षा की तिथि 11 मार्च से 18 मार्च निर्धारित है। पहले ही दिन ¨हदी विषय में कुछ विद्यालयों ने प्रश्नपत्र डाउनलोड करके फोटो स्टेट छात्रों में बंटवाया तो अधिकांश स्कूलों में ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिखकर छात्रों को हल करने के लिए कह दिया गया। कापी की व्यवस्था छात्रों ने स्वयं किया।
