बोली शरद की बेटी, 'सांवली होती तो न मिलता अच्छा पति'

शरद यादव के संसद में सांवली महिलाओं पर दिए बयान पर बेशक देशभर में हो हल्ला मचा हो लेकिन उनकी बेटी को उसमें कुछ भी गलत नहीं दिखता।
पिता के बयान को सही ठहराते हुए उनकी बेटी सुभाषिनी बुंदेला ने यह कहकर अपने उनका बचाव किया कि अगर उनका रंग भी सांवला होता तो उन्हें अच्छा जीवन साथी मिलना मुश्किल हो जाता।
अंग्रेजी न्यूज चैनल हेडलाइंस टूडे से बातचीत में सुभाषिनी ने कहा कि समाज में सांवले रंग को लेकर अभी भी विरोधाभास है जबकि काफी सफल लोग सांवले रंग के ही हुए हैं।