सैमसंग का रफ ऐंड टफ फोन गैलक्सी Xकवर 3
नई दिल्ली
सैमसंग मोबाइल ने एक ऐसे फोन से परदा उठाया है जो खूबसूरत तो नहीं, लेकिन फिर भी उसके लुक्स बेहद खास हैं। यह एक ऐसा सस्ता स्मार्टफोन है जो आंधी, तूफान, बारिश, कैसे भी मौसम का सामना बेहद आसानी से कर सकता है। सैमसंग ने इस फोन का नाम गैलक्सी Xकवर 3 रखा है।
नया गैलक्सी Xकवर 3 4.5 इंची स्क्रीन (480x800 पिक्सल रिजॉल्यूशन) वाला रफ ऐंड टफ स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) पर काम करता है। सैमसंग का कहना है कि इस फोन के लिए जल्द ही ऐंड्रॉयड लॉलीपॉप अपडेट भी उपलब्ध होगा। इस फोन में 1.2 गीगाहर्त्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम है। साथ ही 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और यह माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है।
गैलक्सी Xकवर 3 में 5 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है जो पानी में भी तस्वीरें क्लिक कर सकता है। इसके साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन वाला प्राइमरी कैमरा है। इस फोन में 2200 mAh बैटरी है।
स्टैंडर्ड हार्डवेयर बटन्स के साथ-साथ इस फोन में 'Xकवर' की भी है जिससे कैमरा खुलता है या LED फ्लैश भी ऐक्टिवेट हो सकता है।
इस फोन की टफनेस की अगर बात करें, तो सैमसंग गैलक्सी Xकवर 3 को IP67 और MIL-STD 810G सर्टिफिकेशन मिली है। यानी इस फोन पर धूल-मिट्टी का कोई असर नहीं होता और 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक डूबा रहने के बावजूद यह काम कर सकता है। इसका मतलब इस फोन पर धूल, उमस, बारिश, धूप, नमक, बिजली के झटके या वाइब्रेशन का कोई असर नहीं होगा।
सैमसंग गैलक्सी Xकवर 3 स्मार्टफोन को अगले हफ्ते CeBIT इंडस्ट्री एक्स्पो में पेश करेगी।