जौनपुर।नगर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित सिध्दार्थ हास्पिटल में मंगलवार को डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी मनायी। कार्यक्रम की शुरूआत बरिष्ठ सर्जन डा0 लालबहादुर सिध्दार्थ ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प् अर्पित किया और दीप प्रज्जवलित किया। इस मौके पर डा0 लालबहादुर ने उनके जीवन प्रकाश डालते हुए कहा कि डा0 अम्बेडकर हमेशा दबे कुचलों पिछड़ो को हक दिलाने के लिए अपना जीवन दाव पर लगाया है। आज हम लोग उनके बताये हुए मार्ग पर चल रहे है। बाबा साहेब देश का संविधान बनाया और पूरा जीवन देश की सेवा व्यतित किया।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिध्दार्थ ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचारो को आगे बढ़ाने के लिए सभी वर्ग के लोग आज एक मंच पर आ रहे है।
इस मौके पर डा0 लालजी प्रसाद डा0 धमेद्र डा0 राजेश त्रिपाठी अखिलेश त्रिपाठी डा0 प्रमोद कुमार अभिषेक पाठक डा0 विवेक गुलाब सिंह जेपी यादव ज्ञानवर सिंह अच्छेलाल सतीश पाण्डेय डा0 विनोद यादव डा0 एसपी पटेल सौरभ श्रीवास्तव राजेन्द सिध्दार्थ ने अपने विचार व्यक्त किया अतिथियो का स्वागत एवं धन्यवाद राजेन्द्र सिध्दार्थ ने किया कार्यक्रम का संचालन अखिलेश त्रिपाठी ने किया।