जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का एक किसान अपनी फसलों की बारबादी सहन नही कर पाया वह वाराणसी में इलाज के दरम्यान दम तोड़ दिया। किसान की मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। उधर शव जौनपुर पहुंचते ही पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का निवासी रामअवध प्रजापति शुक्रवार को अपने पत्नी और बच्चो के साथ खेत में पहुंचा तो आंधी पानी से जमींदोज हो चुकी फसल को देखकर वह बरदास्त नही कर पाया। वही पर उसके सीने में जोर का दर्द उठा। जिसके कारण वह जमीन पर गिर पड़ा। परिवार वाले उसे लेकर शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गये। उसके बाद जौनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। सोमवार की रात उपचार के दरम्यान उसकी मौत हो गयी। आज सूबह उसका शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही शाहगंज तहसील प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर इस मामले पर अभी जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है
