'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Wednesday, 22 April 2015

बढ़ती आबादी के लिए पिता जिम्मेदार, भुगतते हैं हम: 10वीं का बच्चा


आगरा
दसवीं की परीक्षा में एक सवाल पूछा गया था,'बढ़ती हुई आबादी की वजहें क्या हैं?'। इस सवाल के जवाब में एक स्टूडेंट ने जो जवाब लिखा, उसे जानकर आप अपनी हंसी तो रोक नहीं पाएंगे लेकिन साथ ही कुछ सोचने पर भी मजबूर हो जाएंगे।
छात्र ने सवाल के जवाब में लिखा,'बढ़ती आबादी के पीछे पिताओं का हाथ हैं। आबादी वे बढ़ाते हैं और इसका खामियाजा उनके बच्चे भुगतते हैं। एक पिता के आठ-आठ बच्चे होते हैं इसलिए उनके बच्चों के पास ट्यूशन के पैसे नहीं होते और वे बोर्ड एग्जाम में ऐसे जवाब लिखने के लिए मजबूर होते हैं। पिता बिना कुछ सोचे समझे बच्चे पैदा करते रहते हैं जिससे उनके बच्चे अशिक्षित रह जाते हैं। वे एग्जाम में नकल करने के लिए पैसे भी नहीं दे सकते और फेल हो जाते हैं।'
यह सवाल विज्ञान की परीक्षा में पूछा गया था। आरबीएस इंटर कॉलेज में बोर्ड एग्जाम की कॉपियां जांच रहे टीचर्स इस जवाब को पढ़कर हंसने लगे। लेकिन बाद में इस स्टूडेंट के जवाब और जनसंख्या के मसले पर संजीदगी से चर्चा भी होने लगी। बच्चे ने अपने जवाब में यह भी लिखा था कि जब वह अपने दोस्तों को ट्यूशन जाते और अच्छा खाना खाते देखता है तो उसे शर्मिंदगी महसूस होती है।
इस स्टूडेंट की कॉपी जांचने वाले टीचर को उससे हमदर्दी तो है लेकिन उन्होंने उसे पास नहीं किया। उन्होंने कहा,'उसे फेल करने के सिवाय मेरे पास और कोई ऑप्शन नहीं था लेकिन उसने हम सबके लिए एक सवाल छोड़ दिया।'

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *