'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Wednesday, 22 April 2015

चौड़ी सड़के बढ़ाएगी जौनपुर नगर की सुन्दरता

 
जौनपुर। किसी भी शहर के विकास में सड़कों का अहम योगदान होता है। उसी कड़ी में नगर में चल रहे सुंदरीकरण की कवायद में चौड़ी सड़कों की भूमिका महत्वपूर्ण है। पहले जहां सकरी सड़कों से आए दिन जाम लग जाया करता था अब उन स्थानों की सड़कें चौड़ी की जा रही है। इससे शहर की सुंदरता देखते ही बनेगी। मुख्य शहर में सड़क चौड़ीकरण व चौराहों के सुंदरीकरण का काम प्रगति पर है। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो एक माह में मुख्य शहर का विकास सामने आ जाएगा।
नगर के सुंदरीकरण की बात की जाए तो नए पुल (लोकबंधु राज नारायण पुल) पर पूरब दिशा में सीढ़ी वाले रास्ते पर मार्ग बनाया जाएगा, वहीं पश्चिम की तरफ भी पुल से रास्ता बनाया जाना है। इसके तहत पुल के नीचे तोड़फोड़ का काम जारी है। इस पुल पर सड़क निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग को करना है। इसके अलावा मल्हनी रोड पर चौराहे का सुंदरीकरण किया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्गो की बात की जाए तो पुराने मछलीशहर पड़ाव रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसमें इस स्थान पर नाले के पीछे के हिस्से में लोगों ने 20 फीट तक दुकान बनाकर कब्जा कर रखा है। इनको आदेश देकर हटवाया जा रहा है। इसके बाद यह सड़क 40 फीट चौड़ी हो जाएगी। साथ ही पुराने मछलीशहर पड़ाव से ओलंदगंज को जोड़ने वाले मार्ग पर चौड़ीकरण का काम जारी है। लाइन बाजार से गांधी तिराहा तक सड़क को 40 फीट चौड़ा किया जाना है। इसके तहत चिह्नीकरण का कार्य कर लिया गया है। इसके बनने के बाद यह मार्ग भी काफी आकर्षक दिखाई देने लगेगा।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *