
180 डिग्री घूमी हुई गर्दन को सीधी करवाने के लिए यह बच्चा लगा चुका है 50 डॉक्टरों के चक्कर
भोपाल। आपने इंसानों बचपने से ही होने वाली कई बीमारियों के बारे में सुना होगा, लेकिन 12 साल के महेन्द्र अहरीवार के जैसी नहीं। क्योंकि इसे बचपन से ही ऎसी अजीब बीमारी लगी है जिसके चलते गर्दन 180 डिग्री के एंगल पर घूम गई। अपनी गर्दन को सीधी करवाने के लिए महेन्द्र अब तक यह 50 से भी ज्यादा डॉक्टरों के चक्कर लगा चुका है, लेकिन कोई इसे सीधी नहीं कर पाया।
6 महीने का था तब लगी बीमारी-
महेन्द्र के पिता मुकेश का कहना है कि जब वह 6 महीने का था तभी से गर्दन घूमना शुरू हुई थी और कुछ दिनों बाद वह 180 डिग्री के एंगल तक लटक गई। अपने बच्चे को हुई इस अजीब बीमारी से निजात दिलाने के लिए मुकेश उसे देश के करीब 50 से ज्यादा डॉक्टरों को दिखाया। महेन्द्र अब 12 साल का हो चुका है, लेकिन कोई भी डॉक्टर अभी तक उसे ठीक नहीं कर पाया।
कोई भी काम नहीं कर सकता-
अजीब बीमारी के चलते महेन्द्र की गर्दन ही नहीं घूमी बल्कि हाथ-पैर भी कमजोर हो गए। अब उसकी हालत ये हो चुकी है वो सही से बैठ भी नहीं सकता। 12 साल के हो चुके महेन्द्र को टॉयलेट करवाने से लेकर नहालने, कपडे पहनाने और खाना खिलाने तक का काम भी उसकी मां मुमित्रा को करना पड़ता है।
गरीब हालत है घर की-
अजीबी बीमारी से जूझ रहे महेन्द्र के पिता मुकेश घर से गरीब हैं और कंस्ट्रक्शन में मजदूरी करते हैं। मुकेश का कहना है कि मजदूरी से उन्हें 200 रूपए रोज की कमाई होती है, लेकिन इतने से पैसों में घर का खर्च चलाना ही मुश्किल हो जाता है। महेन्द्र समेत मुकेश के घर में उनकी बीवी और तीन बच्चे हैं जिनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है। ऎसे में अब मुकेश का इलाज हो पाता है या नहीं कोई कुछ नहीं कह सकता।