जौनपुर। लायंस क्लब द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के अन्तर्गत नगर के एक निजी स्कूल में आग से बचने के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां बच्चों को आग से बचने के लिये तरीके बताये गये। इस दौरान अग्निशमन विभाग के जवानों ने बिजली शार्ट सर्किट, तेल, घी, पेट्रोल, गैस, रद्दी कागज, कपड़े, लकड़ी आदि से लगी आग को बुझाने का तरीका बताया। इसी क्रम में अग्निशमन के प्रति जागरूकता के लिये भाषण प्रतियोगिता हुआ जहां जिज्ञासा राय प्रथम, प्रिया द्वितीय व शिवांश तृतीय आये जिस पर संस्थाध्यक्ष सै. मो. मुस्तफा व अग्निशमन अधिकारी कृष्णकांत ओझा ने उन्हें पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राधेरमण जायसवाल, राकेश चैबे, दिवाकर मौर्य, रामकृष्ण सिंह, रामराज, रामशिव यादव, अशोक यादव, यतीन्द्र नाथ यादव, कमल यादव, राकेश जायसवाल, अंजनी दूबे, प्रमेन्द्र सिंह, शादा काजमी, शोभित, अशोक सिंह, नीलम सिंह, रेखा शुक्ला आदि मौजूद रहे।
