काठमांडू: आपने ये कहावत तो अकसर सुनीं होगी कि;'जाको राखे साईंयां, मार सके न कोय...'। कुछ ऐसा ही हुआ इस 4 माह की बच्ची के साथ। जानकारी के मुताबिक भूंकप से मची तबाही के 22 घंटे बाद नेपाली सेना के जवानों ने सोमवार को 4 महीने के बच्चे को जिंदा बचाया। नेपाल की न्यूज वेबसाइट पूर्वेली न्यूज के मुताबिक नेपाल की राजधानी काठमांडू से 5 किलोमीटर दूर भक्तपुर में नेपाली सेना की टीम ने मलबे में दबे चार माह के बच्चे को सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद बच्चे को भक्तपुर के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई है।
आपको बता दें कि नेपाल में शनिवार को आए भूकंप ने सबको हिलाकर रख दिया । भूकंप नाम के का ये तूफान लगभग 7.9 तीव्रता पर आया था। ये भूकंप इतना जबरदस्त था कि काठमांडू में धरहरा मीनार एवं दरबार चौक जैसी कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण इमारतें जमीदोंज हो गई। इस भीषण भूकंप से जानमाल व संपत्ति की काफी तबाही हुई।
