जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के खाखोपुर गांव के पास पल्सर सवार बदमाशो ने असलहे के बलपर पेन्ट व्यापारी से सात लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। सूचना मिलते ही खुद एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे है। उधर व्यापारियों में दहसत का माहौल कायम हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद जिले के जार्ज टाउन मोहल्ले के पीयूष रंजन पूरे पूर्वाचल में पेंट की सप्लाई करने का काम करते है। आज वे बलिया जिले से तगादा करके इनोवा कार से वापस इलाहाबाद लौट रहे थे। इसी बीच मछलीशहर थाना क्षेत्र के खाखोपुर गांव के पास पल्सर मोटर साईकिल पर सवार तीन बदमाशो ने ओवर टेक करके असलहे बलपर कार को रूकवाकर उसमें रखा सात लाख रूपये लूटकर फरार हो गये।