'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Friday, 1 May 2015

असलहे के बलपर बदमाशो ने लूटा सात लाख रूपये एसपी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे

जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के खाखोपुर गांव के पास पल्सर सवार बदमाशो ने असलहे के बलपर पेन्ट व्यापारी से सात लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। सूचना मिलते ही खुद एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे है। उधर व्यापारियों में दहसत का माहौल कायम हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद जिले के जार्ज टाउन मोहल्ले के पीयूष रंजन पूरे पूर्वाचल में पेंट की सप्लाई करने का काम करते है। आज वे बलिया जिले से तगादा करके इनोवा कार से वापस इलाहाबाद लौट रहे थे। इसी बीच मछलीशहर थाना क्षेत्र के खाखोपुर गांव के पास पल्सर मोटर साईकिल पर सवार तीन बदमाशो ने ओवर टेक करके असलहे बलपर कार को रूकवाकर उसमें रखा सात लाख रूपये लूटकर फरार हो गये।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *