नई दिल्ली -आपको यह बात थोड़ी अजीब जरूर लगेगी लेकिन यह सौ फीसदी सच है। आप बैंक में बचत के लिए जिस धनराशि को रखते हैं वहां भी वह पूरी तरह से सुरिक्षत नहीं है। पिछले 5 साल में बैंकों से 27 हजार करोड़ रुपये गायब हो चुके हैं।
27 हजार करोड़ रुपए में से जमाकर्ताओं को 24 हजार करोड़ रुपए का नुकसान सरकारी बैंकों से, जबकि बाकी 3000 करोड़ रुपए का नुकसान प्राइवेट बैंकों से हुआ। इस तरह की पूरी लिस्ट में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पहले नंबर पर है। निजी क्षेत्र के बैंकों में आईसीआईसीआई सबसे ऊपर है। सूचना के अधिकार के तहत मिली एक जानकारी में यह खुलासा हुआ है।
बैंकों में खाता रखने वाले लोगों को धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के जाल में फांसने वालों की वजह से यह नुकसान हुआ है। रिजर्व बैंक के सूत्रों का मानना है कि इन आंकड़ों में गबन की गई छोटी रकम शामिल नहीं की गई है। यदि उन्हें भी इसमें जोड़ दिया जाए, तो नुकसान के आंकड़े में अच्छा-खासा इजाफा हो जाएगा।
