
फेसबुक पर मार्क जकरबर्ग को ब्लॉक करने की कोशिश भी मत करना, क्योंकि उन्हें ब्लॉक करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।
नहीं, हम खाली डायलॉग नहीं मार रहे, यह सच है। चाहें तो कोशिश करके देख लें। उन्हें ब्लॉक करने की कोशिश करेंगे तो स्क्रीन पर यह मेसेज आ जाएगा- सॉरी! ब्लॉकिंग सिस्टम ओवरलोडेड है। कृपया कुछ मिनट प्रतीक्षा करके फिर कोशिश करें।
आप जकरबर्ग की प्रफाइल पिक पर कॉमेंट नहीं कर सकते। हां, उनकी पुरानी प्रफाइल पिक पर कॉमेंट करने की सुविधा उपलब्ध है।
जकरबर्ग को फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेजी जा सकती। उनके प्रफाइल पर इसका ऑप्शन ही नहीं है। आपको उनके प्रफाइल पर 'Friends' का ऑप्शन तो दिखेगा, लेकिन उस पर क्लिक करने पर भी आपको उनके फ्रेंड्स की नहीं, फॉलोवर्स की लिस्ट दिखेगी।
जकरबर्ग ने अगर किसी की पोस्ट को लाइक कर दिया, तो फिर लाइक करने वालों की लिस्ट में हमेशा जकरबर्ग ही टॉप पर रहेंगे, फिर चाहे उनके बाद कितने ही और लोग क्यों न लाइक कर लें।
जकरबर्ग के फेसबुक पर 3 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर हैं। और लगभग हर बार जब आप उनका फेसबुक पेज रिफ्रेश करेंगे तो उनके 1-2 फॉलोवर बढ़े हुए मिलेंगे। औसतन एक मिनट में उनको 3-4 नए लोग फॉलो कर लेते हैं।