
गूगल द्वारा लाए गए इस एसुस क्रोमबिट कंप्यूटर को जेब में रखकर ले जा सकते हैं कहीं भीनई दिल्ली। तकनीकी बादशाह गूगल अब एक ऎसा अनोखा कंप्यूटर लेकर आई है जिसे जेब में रखकर कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है। Asus Chromebit नाम से आया यह कंप्यूटर दिखने में डाटाकार्ड जैसा लगता है। कंपनी इसे इसी साल मई-जून तक बाजार में उतारने जा रही है।
100 डॉलर से भी कम कीमत-
गूगल द्वारा लाए गए एसुस क्रोमबिट कंप्यूटर एक और खास बात ये है कि यह कम कीमत वाला कंप्यूटर है जिसे 100 डॉलर (लगभग 6200 रूपए) से भी कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें वो सभी सुविधाएं मौजूद है जो कि एक डेस्कटॉप और लेपटॉप कंप्यूटर में होती है।
डिस्पले से स्क्रीन से होता है कनेक्ट-
एसुस क्रोमबिट को डिस्पले स्क्रीन से जोड़कर कंप्यूटर में बदला जा सकता है। डिस्पले से कनेक्ट होते ही यह कंप्यूटर वाले सभी फीचर और सॉफ्टवेयर मुहैया करा देता है। यह कंप्यूटर गूगल के क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।