जौनपुर। यह शाम अपने आप में बेमिसाल थी। आस-पास मंदिरों का संगम तो दूसरी तरफ ऐतिहासिक शाही किला। रोशनी की चकाचौंध के बीच नव वर्षोत्सव का आयोजन रमणीक स्थल के बीच मनोरम छटा बिखेर रहा था। सुंदर साज सज्जा के बीच जब राजस्थानी कलाकारों ने नृत्य संगीत का तराना छेड़ा तो मानों गोमती की लहरों से तरंग उठने लगी। रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनोहारी छटा बिखेरता यह कार्यक्रम देर रात तक चला और लोग इसका लुत्फ उठाते रहे। यहां भारतीय सभ्यता की झलक दिखी तो कलाकारों में छिपी प्रतिभा भी उभर कर सामने आई।
अवसर था 'संस्कार भारती'द्वारा प्रतिमा विसर्जन घाट पर आयोजित लोक कलाओं के प्रदर्शन का।
कार्यक्रम में राजस्थान के जाने-माने कलाकारों द्वारा भावपूर्ण अभिनय, नृत्य और विभिन्न मुद्राओं में प्रस्तुत किए गए आकर्षक कार्यक्रम देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। विवेक मिश्र वरदान के साथी कलाकारों के साथ सामूहिक रूप से ध्येय गीत गाकर 'संस्कार भारती' को भावपूर्ण अंदाज में परिभाषित किया। आशीष पाठक 'अमृत' व अन्य स्थानीय कलाकारों ने देवी गीत व लोक गीत तथा भजन प्रस्तुत कर सुनहरी शाम में चार चांद लगाया। संस्था द्वारा कलाकारों को स्मृति चिह्न और अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि सीडीओ प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने आयोजक मंडल की सराहना करते हुए कलाकारों के बेहतर प्रदर्शन को अतुलनीय बताया। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन रहे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव तथा संचालन कमलेश एवं डा.ज्योति दास ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री द्वारा दीप जलाकर किया गया। संस्थाध्यक्ष रवींद्र नाथ एवं महामंत्री राज कमल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने स्वागत किया।
इस अवसर पर निखिलेश सिंह ,डा.पीसी विश्वकर्मा, सनातन दूबे, सुजीत, प्रेम प्रकाश मिश्र आदि उपस्थित रहे। डा.क्षितिज शर्मा ने आभार जताया।
