जौनपुर।गंगा जमुनी तहजीब के लिए विश्व विख्यात शिराज ऐ हिन्द की सरजमी एक बार फिर चर्चा में आ गया है। यहां एक मुस्लिम परिवार गो रक्षा करने की वीणा उठाकर हर किसी को हैरत में डाल दिया है। मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य समेत कई शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक मो0 अब्दुल कादिर खान इन दिनों गो रक्षा करने की पहल शुरू कर दिया है। वे अपने कालेज के नाम पर एक डेयरी की स्थापना किया है। उनकी डेयरी में 60 गाय और 40 बछड़े है। एक मुस्लिम का गो माता के प्रति अटूट आस्था रखना जिले में चर्चाए खास बना हुआ है। खास बात यह है कि इस डेयरी में दूध लेने वालो में अधिकांश मुस्लिम ही है। उनका भी इस फर्म के गायो से उतना ही लगाव है जितना अब्दुल कादिर को। ग्राहको ने गो हत्या करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग किया है।
ये है डा0 अब्दुल कादिर खान का गोकुल धाम यहां पर 60 गाय 40 बछड़े और तीस भैसे है। इन सभी जानवरों को डा0 कादिर अपने घर के सदस्य से ज्यादा मानते है। अपने व्यस्त कार्यक्रम होने के बाद भी वे सूबह शाम करीब दो दो घंटे इस तबेले में बैठकर उनकी सेवा करते है। उधर डा0 कादिर के तबेले में पहुंचने की आहट मिलते ही सभी गाय बछड़ो की प्यार भरी निगाह उन पर टिक जाती है। अब्दुल कादिर एक एक करने सभी गायो को सहलाते हुए सभी का हालचाल लेने के साथ ही उनके नाद में चारा पानी आदि की जांच करते है। इस व्यवस्था में जरा सा भी कमी मिली तो देख रेख करने वालों ग्वालो की खैर नही। डा0 कादिर कहते है गाय हमारी माता है भारत की संस्कृति है और आत्मा है। उनका सेवा और हिफाजत करना हमारा धर्म है। उन्होने साफ कहा कि हम इस डेयरी के माध्यम से जहां मैं गो रक्षा करने में कामयाब हो रहा हूं वही अपने इलाके के लोग शुध्द दुध मुहैया करा रहे है।
गो हत्या के मामले हमेशा मुस्लिमों का ही नाम आने के सवाल पर कादिर कहते है जो लोगो गोकशी करते वह जाहिल हैं हम ऐसे लोगो अपने आसपास क्या दूर दूर तक फटकने नही देते है।
इस तबेले में दुध लेने वाले भोर में चार बजे से लाईन लगा लेते है। इसी कतार में खड़े मौलवी मो0 हनीफ से गो हत्या के बार में बात किया गया तो उन्होने साफ कहा कि जो लोग गो हत्या करते है वह हमारी संस्कृति गंगा जमुनी तहजी की हत्या करते है। ऐसे लोगो के खिलाफ एक अभियान चलाकर कठोर से कठोर कार्यवाही करते हुए जेल में डाल देना चाहिए।
