
नई दिल्ली: वॉट्सएप के बाद अब फेसबुक जल्द ही अपना एंड्रॉयड एप लॉन्च करेगा। क्वीकटाइम वेबसाइट के मुताबिक एप की खूबी यही होगी कि इसमें पहली बार फेसबुक वॉट्सएप को भी जोड़ेगा।
वॉट्सएप में कालिंग फीचर की जानकारी सबसे पहले मुहैया कराने का दावा करने वाली वेबसाइट की मानें तो अब फेसबुक अपने नए एप के जरिए वॉट्सएप को भी उसमें जगह देगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। वॉट्सएप खरीदने के करीब एक साल बाद फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर पहली बार इसे जगह देने की योजना बना रहा है। फेसबुक ने अपने इस नए फीचर की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।
फेसबुक एंड्रायड एप (वर्जन 31.0.0.7.13) में पहली बार वॉट्सएप को शामिल करके इसकी शुरूआत की गई है। इस खास फीचर को अपने प्लेटफॉर्म में शामिल करते हुए फेसबुक ने एक 'सेंड' बटन का ऑप्शन दिया है, साथ ही वॉट्सएप का आईकन भी उसमें दिखेगा। जिसके जरिए सीधे आप अपना स्टेटस अपडेट कर सकेंगे।
ये नया बटन फेसबुक एप के लेटेस्ट वर्जन में देखने को मिल जाएगा। खबरों के मुताबिक दोनों कंपनियों की टीमें अब एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा जुडऩे को लेकर विचार कर चुकी हैं। जिससे फेसबुक और वॉट्सएप के नए फीचर्स का फायदा इसके यूजर्स को मिल सके।