
अब तक यूजर्स ले चुके हैं फ्री में सैमसंग गैलेक्सी एस6 स्मार्टफोननई दिल्ली। भले ही सुनने में यह अजीबी लगे लेकिन सच है। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपना सबसे शानदार स्मार्टफोन�Galaxy S6 बिल्कुल फ्री में दे रही है। हालांकि कंपनी यह स्मार्टफोन उन्हीं यूजर्स को दे रही है जिनके पास पहले से ही गैलेक्सी सीरीज स्मार्टफोन्स हैं। अब तक इस स्कीम का फायदा हजारों यूजर्स उठा चुके हैं।
Galaxy S1 के लॉयल ओनर्स के लिए है स्कीम-
फ्री में गैलेक्सी एस6 स्मार्टफोन देने का यह ऑफर फिलहाल सिर्फ दक्षिण कोरिया में ही जारी किया गया है। इस ऑफर का फायदा सिर्फ वो ही यूजर उठा सकते हैं जो गैलेक्सी एस सीरीज स्मार्टफोन्स के लॉयल यूजर रहे या फिर अभी भी�कंपनी�का पहला स्मार्टफोन गैलेक्सी एस1 यूज कर रहे हैं। 1 अप्रैल से शुरू हुई है जिसका फायदा कई यूजर्स उठा चुके हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस6 के खास फीचर-
सैमसंग का यह सबसे नया और अत्याधुनिक स्मार्टफोन है जिसे Mobile World Congress के दौरान लॉन्च किया गया था। भारत में 49900 रूपए की शुरूआती कीमत के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। इसमें 5.1 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 2.1 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर+1.5 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर दिए तथा 3जीबी रैम दिए गए हैं। इस फोन में 16 एपमी कैमरा पीछे तथा 5 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। 2500 एमएएच की बैटरी लैस इस स्मार्टफोन 32, 64 और 128 जीबी वेरियंट्स में उपलब्ध कराया गया है।