'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Tuesday, 14 April 2015

अम्बेडकर जयंती पर पहली बार होगा बड़ा कार्यक्रमः शतरूद्र प्रताप

जौनपुर। यूथ इन एक्शन के बैनर तले बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर 15 अप्रैल दिन बुधवार को नगर के टीडी कालेज में ‘आधुनिक भारत के निर्माण डा. अम्बेडकर’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जहां प्रख्यात साहित्यकार एवं फिल्म सेंसर बोर्ड मुम्बई के सदस्य रमेश पतंगे मुख्य वक्ता होंगे। उक्त बातें दीपचन्द राम पूर्व सहायक आयुक्त ग्राम विकास ने सोमवार को नगर के गूलर घाट में मिथिलेश सिंह के आवास पर पत्र-प्रतिनिधियों से हुई वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि गोष्ठी के विशिष्ट अतिथि डा. राधेश्याम सिंह पूर्व प्राचार्य टीडी महाविद्यालय व साहब लाल पूर्व एसडीओ दूरसंचार विभाग हैं तथा अध्यक्षता लाल बहादुर राम अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम करेंगे। इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक शतरूद्र प्रताप ने बताया कि जनपद में पहली बार डा. अम्बेडकर की जयंती पर इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है जिसमें प्रख्यात साहित्यकार सहित कई नामचीन हस्ती आयेंगी। उन्होंने बताया कि डा. अम्बेडकर ने हमेशा समाज के दबे-कुचले एवं पिछड़ों के हक को दिलाने के लिये अपना जीवन दांव पर लगाया है। आज हम सब मिलकर उनके बताये रास्ते पर चलने का कार्य कर रहे हैं। अन्त में वरिष्ठ नेता श्री राम ने कहा कि भारतीय संविधान में मुख्य भूमिका निभाने वाले डा. अम्बेडकर ने हमेशा देश की अखण्डता को बचाये रखने के लिये अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। हम सबको इस बात की खुशी है कि आज उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिये सभी समुदाय के लोग एक मंच के नीचे आ रहे हैं। इस अवसर पर युवा नेता मिथिलेश सिंह गुड्डू, पप्पू सिंह गोदरेज सहित तमाम सम्बन्धित मौजूद रहे।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *