'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Tuesday, 14 April 2015

आते ही छा गया आसुस का जेनफोन स्मार्टफोन्स


आसुस के जेनफोन स्मार्टफोन्स को कंज्यूमर और एक्सपर्ट्स अच्छे हार्डवेयर, फीचर-रिच सॉफ्टवेयर और अट्रैक्टिव कीमतों का ब्लेंड मानते हैं। इसी सीरीज में हाल ही में आसुस ने जेनफोन 2 पेश किया है जो अपने प्रीडिसेसर फोन्स से बेहतर एक्सपीरियंस पेश करने का दावा करता है। 
आसुस जेनफोन 2: फर्स्ट इम्प्रेशन

इस फोन की यूएसपी है इसकी 4 जीबी रैम जो कि और किसी भी फोन में नहीं है। जेनफोन 2 कई वेरियंट्स में आएगा और कम्पनी का कहना है कि वह उनके बीच के अंतर को कस्टमर्स को समझाने की हर कोशिश करेगी। हमने इस फोन के सिल्वर वेरियंट को यूज कर देखा जिसमें इंटेल ऐटम Z3580 क्वाड कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है।
आसुस ने इस फोन का डिस्प्ले साइज़ 5.5 इंच (डायागोनल) है जो इसे फैबलेट्स की कैटिगरी में पहुंचा देता है। लेकिन कम्पनी ने सुनिश्चित किया है कि कुल डायमेंशन्स 5 इंची स्क्रीन वाले जेनफोन 5 से ज्यादा अलग न होंइस फोन के फ्रंट में 5.5 इंची फुल HD (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जो बेहतरीन कलर्स, अच्छे ब्राइटनेस लेवल और वाइड व्यूइंग ऐंगल्स ऑफर करता है। थोड़े से इस्तेमाल में हमें इसका टच रेस्पॉन्स भी काफी अच्छा लगा। फोन एक हाथ में लेकर यूज करने के हिसाब से थोड़ा बड़ा है, लेकिन आसुस ने इसमें सिंगल हैंडेड यूज के लिए एक स्पेशल मोड रखा है जिसे होम बटन को डबल टैप कर (ऐपल के रीचेबिलिटी की तरह) इनेबल किया जा सकता है। इस मोड में ऑन-स्क्रीन नेविगेशन कीज़ भी शामिल हैं।
एक और अजीब चीज़ थी इस फोन के पावर बटन का टॉप एज पर होना। अधिकतर बड़े फोन्स में अच्छी ऐक्सेस के लिए यह साइड में होता है। डिस्प्ले के ठीक नीचे आपको 3 कपैसिटिव टच नेविगेशन बटन्स मिलेंगे और एक मेटैलिक स्ट्रिप नजर आएगी जिसपर कम्पनी के दूसरे डिवाइसेज की तरह रिफ्लेक्टिव पैटर्न है। इस फोन में भी नेविगेशन कीज़ बैकलिट नहीं हैं।
जेनफोन 2 में रिमूवेबल बैक पैनल है जिसपर ब्रश्ड मेटैलिक फिनिश है और यह हल्का सा गोल है। हमारी डेमो युनिट सिल्वर कलर की थी। लेकिन आसुस इस फोन में गोल्ड और रेड वर्शन भी उतारेगी।
LG की डिजाइन बुक से आइडिया लेते हुए जेनफोन की मेटैलिक वॉल्यूम रॉकर की को कैमरा लेंस के पीछे की तरफ लोकेट किया गया है। इस पोजिशनिंग का मकसद इस्तेमाल में आसानी को बढ़ाना है, लेकिन कुछ लोगों को यह अजीब लग सकता है।
बैक पर आसुस और इंटेल की ब्रैंडिंग है। साथ में स्पीकर ग्रिल, कैमरा लेंस और ड्यूल LED फ्लैश है। बैक पैनल को आसानी से रिमूव किया जा सकता है। इसके नीचे दो माइक्रो सिम कार्ड्स (एक 4G और दूसरा 2G) के लिए स्लॉट्स हैं और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है।इस फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है और 5 मेगापिक्सल वाइड व्यू फ्रंट फेसिंग कैमरा। अपने थोड़े से इस्तेमाल में कम रोशनी में जेनफोन 2 की फोटो क्लिक करने की क्षमता हमें काफी पसंद आई। हालांकि, नतीजे पर पहुंचने से पहले हमें इसके कैमरे के साथ और वक्त गुजारना होगा।यह फोन ऐंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आसुस के नए ZenUI के साथ ऑपरेट करता है। ZenUI थीम्स को सपोर्ट करता है। इसमें कस्टमाइज्ड सिस्टम ऐप्स, अनलॉक जेस्चर्स, डबल टैप से फोन खोलना और पीसी से कनेक्ट करने के लिए जेनलिंक ऐप्स जैसे फीचर्स हैं।यह फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और आसुस का दावा है कि बंडल्ड चार्जर बैटरी को 40 मिनट में 60% चार्ज कर सकता है।
जेनफोन 2 के टॉप-एंड वेरियंट में 2.3 गीगाहर्त्ज इंटेल ऐटम क्वाड कोर Z3580 प्रोसेसर, पावर वीआर G6430 जीपीयू और 4 जीबी रैम है। 
यह फोन 16, 32 और 64 जीबी वेरियंट्स में आएगा और इसमें 3000 mAh बैटरी है। जेनफोन 2 के सभी वेरियंट्स दो भारतीय 4G LTE नेटवर्क बैंड्स को सपोर्ट करेंगे। इस पूरे इस्तेमाल के दौरान हमें न तो कोई लैग नजर आया न ही फोन कहीं अटका।
आसुस ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इस फोन के बेस वेरियंट की कीमत 200 डॉलर ( करीब 12,500 रु है)।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *