जौनपुर। जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्टेªट अनुश्रवण कक्ष में कृष्ण प्रताप सिंह सांसद लोकसभा सदर जौनपुर/अध्यक्ष जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी पीसीश्रीवास्तव, पीडी एसएनचैधरी, डीडीओ तेज प्रताप मिश्र ने अध्यक्ष एवं विधायक सीमा द्विवेदी, एमएलसी प्रभावती पाल, विरेन्द्र चैहान का स्वागत किया। कार्यवाही का प्रस्तरवार आख्या सदन में पीडी एसएन चैधरी ने प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री ग्राम संडक योजनान्तर्गत निर्मित रामपुर बाजार से करौदीकलां एवं जमालापुर से बधवा के उच्चीकरण के कार्य में दिव्या कन्सट्रक्शन कम्पनी द्वारा कराया गया है। आरईएस विभाग द्वारा 5 वर्ष की अवधि पूर्ण होने के बाद उक्त मार्ग को लोनिवि को हस्तान्तरित कर दिया गया है। सड़क जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि सड़क खराब है तथा इसकी मरम्मत 5 वर्ष में नही कराया गया है। अध्यक्ष ने ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने एवं शासन स्तर से जमानत राशि से सड़क मरम्मत कराने के लिए पत्र पे्रषित करने का निर्देश सीडीओ को दिया। जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत विभाग से बिजनेस प्लान के अन्तर्गत 5 और नये मोबाइल टांस्फार्मर मगानें का प्रस्ताव किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा नहरों के द्वारा किसानों की गेहू की बुआई न होने से अनाज का मुआबजा दिलाने तथा नरायनपुर कोचारी, कबीरपुर रजवाहा की आगे तक खुदाई करवाने एवं पुलिया बनवाने की माॅग किया। आईडब्लूएमपी परियोजना के अन्तर्गत 8 ब्लाकों में कराये गये कार्याे की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया। मनरेगा के अन्तर्गत जनवरी 2015 तक 6134.39 लाख रूपये व्यय करते हुए कुल 25.75 लाख मानव दिवस सृजित करते हुए 70160 परिवारो के माॅग के सापेक्ष रोजगार प्रदान करते हुए 2103 परिवारों को 100 दिन का रोजगार मुहैया कराया गया है। इंदिरा आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2014-15 में 1591 आवास अल्पसंख्यक, 519 आवास सामान्य जाति तथा 7984 आवास अनुसूचित जाति/जनजाति कुल 9094 आवास के निर्माण का लक्ष्य के सापेक्ष 7108 आवास बनाया गया। दीपचन्द्र राम सदस्य ने सुईथाकला गांव में चकबन्दी विभाग द्वारा भूमि के मुआबजा देने के बाद भी जमीन का मालिकाना हक नहर विभाग के नाम न करने का प्रकरण उठाया। जनप्रतिनिधियों ने रिबोर हैण्डपंम्पों की सूची की माॅग किया। विधायक सीमा द्विवेदी ने जिलाधिकारी के निर्देश के दो माह बाद भी जाॅच न करने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा एक सप्ताह में जाॅच आख्या उपलब्ध कराने का आश्वासन पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा दिया गया। राजीवगांधी ग्रामीण विद्युत योजना में जनप्रतिनिधियों द्वारा शाहगंज में धौरइल, मुडैला, धर्मापुर में सोनारी, मडियाहू में रामपुर नद्दी, महमदपुर के छुटे हुए लाभार्थियों को भी लाभन्वित कराने की माॅग की गयी। मध्यान्ह भोजन योजना के बारे में सदन को जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंरमहंश सिंह यादव ने बताया कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाता हैं। सभी विद्यालयों में रसोइयों की नियुक्ति की गयी है। भोजन पकाने में प्रयुक्त होने वाली सम्पूर्ण सामागी जैसे तेल, मसाले, घी आदि सीलबन्द एवं ब्रान्डेड का ही प्रयोग किया जाता है। जनपद एवं ब्लाक स्तर पर गठित टास्कफोर्स द्वारा माह में कम से कम 5 विद्यालयों का निरीक्षण करना अनिवार्य है। संासद के0पी0 सिंह ने अधिकारियों को पूरी तैयारी एवं सूची के साथ बैठक में भाग लेने की हिदायत के साथ सभी के सहयोग के प्रति अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक सीमा द्विवेदी, एमएलसी प्रभावती पाल, विरेन्द्र चैहान, सांसद प्रतिनिधि मछलीशहर विजय चन्द्र पटेल, विधायक प्रतिनिधिगण जीशान हैदर बबलू, अजय त्रिपाठी, शिमलानन्दन यादव, सतीश सरोज, सदस्यगण दीपचन्द राम, कल्वेहसन, जितेन्द्र सिंह, पुष्पा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी पीसीश्रीवास्तव, सीएमओ दिनेश कुमार यादव, डीडीओ तेज प्रताप मिश्र, डीएफओ एकेसिंह, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
