जौनपुर। शहर के सदर चुंगी स्थित समाजवादी कार्यालय पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर का 89 वां जन्म दिवस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजनरायण बिन्द के अध्यक्षता में गुरूवार को मनाया गया। सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। गेष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्व0 चन्द्रशेखर हृदय व व्यक्तित्व के धनी थे। वे राजनीतिक जीवन में पारिवारिक हस्तक्षेप कत्तई बर्दाश्त नहीं करते थे। उन्होने गरीबों की स्थिति और देश के समाज की संरचना का अध्ययन करने के लिए कन्या कुमारी से कश्मीर तक की पैदल यात्रा किया। उन्होने आजीवन सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया। इस अवसर पर विरेन्द्र प्रताप सिंह, लल्लन यादव, डा0 केपी यादव, पूनम मौर्य, सुशील दुबे, पंधारी यादव, निर्मला श्रीवास्तव, संजय सरोज, सुशील चन्द श्रीवास्तव, शोएब अंसारी, रमेश यादव, तारा त्रिपाठी,सुरेन्द्र प्रताप यादव आदि मौजूद रहे। संचालन महासचिव श्याम बहादुर पाल ने किया।
