जौनपुर। सर्वशिक्षा अभियान की तमाम कोशिशों के बाद भी आज प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई की स्थिति दयनीय बनी हुई है। ऐसे में यदि सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों के बच्चों को प्राइमरी स्कूल में ही पढ़ाने का नियम जारी हो तो शायद स्कूलों की दशा अवश्य सुधर जायेगी। उक्त बातें नगर के मियांपुर में स्थित साइबर इन्स्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी में रविवार को आयोजित सेमिनार को सम्बोधित करते हुये प्रबंधक राजीव पाठक ने कही। उन्होंने कहा कि सरार सुविधाओं के बावजूद प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा का स्तरविहीन होता जा रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी से लेकर सरकारी चपरासी तक के बच्चों को प्राइमरी स्कूलों में ही पढ़ने के लिये आदेश जारी हो जाय तो निश्चित ही सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने बच्चों के भविष्य के लिये उक्त स्कूलों की तरफ ध्यान देंगे जिससे प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा का स्तर भी सुधर जायेगा। इसके अलावा शिक्षिका पूजा, मंगल चैहान सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये इस पर जोर दिया। इस दौरान प्राइमरी स्कूल बनाम कान्वेंट स्कूल विषयक प्रतियोगिता हुआ जिसके उपरांत अंचल निषाद को प्रथम व राजू चैहान को द्वितीय स्थान मिला जिस पर प्रबंधक श्री पाठक ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अयोध्या प्रसाद, रोहित कन्नौजिया, पंकज गौड़, भीमसेन, गोपाल, सुमित, विभूति नारायण राय, सोनल शुक्ला, प्रतिमा, शुभम, सुमंत, अनुज उपस्थित रहे। सेमिनार का संचालन पूजा पाठक ने किया।



