जौनपुर। दवा व्यापारियों के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे। दवा व्यवसायियों के लिए संघर्षरत रहेंगे। किसी भी दवा व्यापारी पर कोई आंच नहीं आने देंगे। मेरा प्रयास रहेगा कि संगठन को हमेशा आगे बढ़ाएं।
यह बातें केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने रविवार को स्वागत व अभिनंदन समारोह में कही। यह आयोजन दिवाकर सिंह के पांचवीं बार प्रदेश अध्यक्ष चुनने पर किया गया।
अध्यक्षता करते हुए शकील अहमद ने कहा कि जनपद जौनपुर के दवा व्यापारियों के लिए गर्व का विषय है कि दिवाकर सिंह को प्रदेश के व्यापारियों ने पुन: बागडोर सौंपी है। यह उनके समर्पण व दवा व्यापारियों के हित में किए गए कार्यो का नतीजा है। दिवाकर सिंह हमेशा से दवा व्यापारियों के हित के लिए समर्पित रहे। प्रदेश में किए जा रहे हर आंदोलन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पदाधिकारियों व सदस्यों ने दिवाकर सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अध्यक्ष शकील अहमद ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर संयोजक घनश्याम साहू, संरक्षक बाबूलाल गुप्ता, संजय सिंह , अजय गुप्ता, राकेश प्रताप सिंह , नीरज गुप्ता, अशोक गुप्ता, प्रशांत मौर्या, योगेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। संचालन विनय गुप्ता ने किया।
