'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Wednesday, 15 April 2015

किसानो की गेहू की फसल बरबाद:खरीद के लिए अधिकारियों ने बनायी रणनीति



जौनपुर। एक तरफ आंधी पानी के चलते किसानो की गेहूं समेत सभी फसल समाप्त हो गयी है। वही दूसरी तरफ जिले के आलाधिकारी डीएम आवास पर बैठक कर गेहूं खरीद की रणनीत तैयार किया। रणनीत के अनुसार सूबह आठ से शाम छः बजे क्रय केन्द्रो पर गेहू की खरीद होगी और गेहू को सुरक्षित रखने के प्लास्टि की चादरे समेत अन्य सामान हर सामना केन्द्रो पर उपलब्द रहेगा।
जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय में गेंहू खरीद की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से जिला खाद्य विपणन अधिकारी आर0बी0प्रसाद, सहायक निबन्धक सहकारिता बी0के0सिंह, भा0खा0नि0 के जिला प्रबन्धक सभी मंण्डी सचिव, बाट व माप निरीक्षक एवं समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गेंहू खरीद शासन की महत्वपूर्ण योजना है शासन द्वारा निधारित प्रातः 9 बजे से सायः 6 बजे तक क्रय केन्द्र अनिवार्य रूप से खुले रहेगे। केन्द्रो पर समस्त अपेक्षित उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सम्बंधित जिला प्रबन्धक की होगी। समस्त औपचारिकताए पूर्णकर आख्या जिला खाद्य विपणन अधिकारी को देने का निर्देश दिया। किसी भी दशा में क्रय केन्द्र बन्द पाया जायेगा तो सम्बंधित जिला प्रबन्धक के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। गत वर्षो के अनुभव के दृष्टिगत समस्त केन्द्रों पर पर्याप्त बोरे की उपलब्धता सुनिश्चित करे। जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ को निर्देशित किया कि जो बोरे की कमी है मंण्डी सचिव से प्राप्त कर सम्बंधित केन्द्रों पर उपलब्ध कराकर आख्या जिला प्रबन्धक डिप्टी आर0एम0ओ0 को भेजे। वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप क्रय केन्द्रो पर बाटों को मुद्रावित कराना सुनिश्चित कराये। जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ को निर्देेशित किया कि 16 अप्रैल 2015 तक समस्त काटों का मुदांकन कराये। गेहू के सुरक्षित भण्डारण हेतु प्रर्याप्त तिरपाल/सुरक्षित स्थान की व्यवस्था करके रखें अन्यथा किसी भी दशा में गेंहू क्रय करने के बाद खराब होने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। इस कार्य के लिए समस्त केन्द्र प्रभारियों को रविवार दिनांक 19 अप्रैल 2015 को विस्तृत प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में दिया जायेंगा। इसमें सभी केन्द्र प्रभारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *