'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Wednesday, 15 April 2015

राशन कार्ड की प्रक्रिया से उपभोक्ता पुनः परेशान

पूर्ति निरीक्षक ने कहा- आनलाइन का कोई नहीं है दिशा निर्देश
जौनपुर। राशन कार्ड बनाये जाने की चैथी बार की प्रक्रिया को लेकर आम उपभोक्ताओं मंे असमंजस की स्थिति बनी हुई है। देखा जा रहा है कि ग्रामीणांचलों में जहां उपभोक्ता नये राशन कार्ड के लिये चैथी बार फार्म भरकर प्रधान के पास जमा कर रहे हैं, वहीं शिकायत है कि अकबरपुर सहित तमाम गांवों के प्रधान उपभोक्ताओं को उनका फार्म वापस करके कहा जाता है कि राशन कार्ड फार्म आनलाइन कराकर जमा करना, अन्यथा कार्ड नहीं बनेगा। लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत केराकत के वार्ड संख्या प्रथम, द्वितीय व तृतीय नरहन में सभासद पति द्वारा शासन के निर्देशों के विपरीत अपनी मनमानी करते हुये अधिकांश कार्डधारकों का फार्म आनलाइन से भेजकर लाये जाने पर ही जमा किया जा रहा है। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि सभासद पति का कहना है कि जो लोग इण्टरनेट से न भेजकर सीधे फार्म ले जाकर सभासद पति के यहां जमा करने जाते हैं, तो उसे फेंक दिया जा रहा है। आरोप है कि कैफे संचालकों व सभासद पति की मिलीभगत से उपभोक्ताओं का आर्थिक रूप से लूटने का कार्य किया जा रहा है। एक राशन कार्ड फार्म को आनलाइन के नाम पर 70 रूपये से लेकर 100 रूपये लिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति जहां परेशान होने के साथ लूट रहा है, वहीं धनाभाव में वह आनलाइन राशन कार्ड फार्म भी जमा करने से पूर्णरूपेण वंचित रह जायेंगे जबकि नगर के अन्य वार्डों के सभासद नहीं कर रहे हैं। खुद कार्डधारक अपने फार्म भरकर अपने सम्बन्धित दुकानदार के पास जमा कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में जानकारी के बाबत पूछे जाने पर पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि राशन कार्ड के लिये फार्म आनलाइन जमा करने का कोई निर्देश नहीं है। उपभोक्ता अपना फार्म अपने सम्बन्धित दुकानदार के पास ही जमा करें।

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *