जौनपुर। कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव बुध्दवार को जिले के दो पुल का उद्घाटन करेगे। दोपहर ढ़ाई बजे पीली नदी पर बने बरबसपुर पुल का उद्घाटन करेगें उसके बाद गोमती नदी पर बने बैजारामपुर पुल का उद्घाटन करेगें। उसके बाद एक जनसभा को भी सम्बोद्यित करेगे। यह जानकारी सपा नेता दीपक सिंह मान्टो ने दी है।