जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ का मांगों को लेकरडायट परिसर में क्रमिक धरना दूसरे दिन बुधवार को जारी रहा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय के शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण की बजाय हीला-हवाली कर रहा है। चेतावनी दी कि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने रवैये में बदलाव नहीं किए तो उग्र आंदोलन को शिक्षक बाध्य होंगे। प्रदेश प्रचार मंत्री सत्येंद्र ¨सह ने कहा कि नौ सूत्री समस्याओं को निराकरण हेतु कई बार पत्रक देकर व व्यक्तिगत रूप से मिलकर अवगत कराया गया लेकिन उस पर आज तक अमल नहीं किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आश्वासन देकर टाल-मटोल कर रहे हैं जिसके चलते शिक्षकों को परेशानी का सामना करने के साथ ही आद्दथक क्षति उठानी पड रही है। जिलाध्यक्ष अमित सिह ने कहा कि सूबे के अधिकांश जनपदों में रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति कर दी गई है लेकिन जिले में ऐसा नहीं किया जा रहा है। विभाग कार्यवाही के नाम पर ब्लाकों पर सूची तो भेजता है लेकिन सत्यापन के बाद भी पदोन्नति की सूची नहीं जारी हो रही है। पदोन्नति न होने के कारण शिक्षकों को आद्दथक क्षति पहुंच रही है। वहीं तमाम जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी है व प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक विहीन हैं। सरकार एक ओर गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने व नामांकन बढ़ाने का दबाव बना रही है वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों से राशन की दुकानों में वितरण की व्यवस्था देखने, बीएलओ आदि का कार्य लिया जा रहा है। इस पर रोक लगनी चाहिए। चेतावनी दी कि लंबित मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए अन्यथा कार्यालय में तालाबंदी किया जाएगा। धरना सभा को शैलेंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह, राजीव रत्नम तिवारी, सरोज सिंह, अनिल यादव, ऋषिकेश सिंह, भूपेश सिंह, सतीश सिंह, रोहित यादव आदि संबोधित किया। अनशन में सभी ब्लाकों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
