यूपी बोर्ड: एग्जाम में पास होने के लिए बच्चे अपना रहे हैं अनोखे तरीके
ईशा जैन, लखनऊ
'मैं परिवार में सौतेली बेटी हूं। अगर फेल हुई, तो मेरे साथ सौतेला व्यवहार किया जाएगा। मैं बहुत गरीब परिवार से आती हूं और आपको (एग्जामिनर) को इम्प्रेस करने के लिए अपनी कॉपी के साथ असली नोट भी नहीं लगा सकती। प्लीज़ मुझे पास कर दो।'
उत्तर प्रदेश बोर्ड के एग्जाम की होम सायेंस की कॉपियां जांचते वक्त एग्जामिनर सरोज उपाध्याय को यह मेसेज एक स्टूडेंट की कॉपी के आखिर में लिखा हुआ मिला। जैसे ही उन्होंने यह बाकी एग्जामिनर्स को पढ़कर सुनाया, सब ठहाका मारने लगे। उनकी कॉलीग रीना शार ने तो दो कॉपियों में यह लिखा हुआ पाया, 'जून में मेरी शादी फिक्स होगी। रिजल्ट मेरी शादी से पहले आ जाएंगे, इसलिए आपसे गुजारिश है कि मुझे पास कर दो। अगर मैं फेल हुई तो लड़के वाले शादी तोड़ देंगे।'
टीचर्स को सिर्फ इस तरह की प्रार्थनाएं ही नहीं मिलतीं, धमकियां भी मिलती हैं। एक कॉपी में लिखा था, 'मुझे फेल मत करना। मैं खुदकुशी कर लूंगा और भूत बनकर तुम्हें डराऊंगा।' कुछ कॉपियों में तो एग्जामिनर को लुभाने के लिए करंसी नोट चिपकाए गए होते हैं, ताकि बदले में वह ज्यादा मार्क्स दे दे। कॉपी चेक करना काफी प्रेशर भरा काम है, मगर इस तरह की धमकियां, गुजारिशें वगैरह पढ़कर टीचर थोड़े खिलखिलाकर फ्रेश हो जाते हैं।यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कॉपियां चेक कर रहे टीचर्स के मुताबिक स्टूडेंट्स कुछ भी अनाप-शनाप लिख देते हैं। इंग्लिश की आंसर कॉपी में एक स्टूडेंट ने नर्सरी की कविताएं लिख दी थीं, वह भी अपने स्टाइल में। एक स्टूडेंट ने लिखा था- "Tinkal, tinkal lelistar, awar wonder wat u yar, ab about ward sho hie."
एक अन्य स्टूडेंट ने तो यह पूरी कहानी ही लिख दी कि कैसे उसके गरीब परिवार ने उसे पढ़ाने के लिए संघर्ष किया है और उसके फेल हो जाने से मां को कितना सदमा पहुंचेगा। उसने लिखा था कि पिता के निधन के बाद अब पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी पर है। उसे अकेले ही मां और 11 बहनों का ख्याल रखना है।
कुछ स्टूडेंट्स ने तो खराब सेहत और बीमारियों का बहाना बनाया है। फिजिक्स की कॉपी में एक स्टूडेंट ने लिखा था, 'मैं दसवीं क्लास में टॉपर था, लेकिन हाथ में सूजन की वजह से मैं एग्जाम में लिख नहीं पा रहा हूं। रहम करते हुए मुझे 33 में से 30 मार्क्स दे दीजिए, ताकि मैं टॉपर बना रहूं।'
कुछ कॉपियों में तो स्टूडेंट्स ने अजीब गालियां लिखी हुई थीं। एक ने लिखा था- अगर तूने मुझे पास कर दिया तो तू मेरा जीजा और नहीं किया तो मैं तेरा जीजा।