शाहगंज। स्थानीय अलगूपुर कला गांव में सोमवार की
सुबह पालतू कुत्ते के काटने से कुपित होकर प़ोसियों ने एक महिला की जमकर
पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी बदामा 40 को रामबली के
कुत्ते ने काट लिया। जिसपर क्रोधित होकर बदामा के परिजनों ने रामबलि की
पत्नी परामा की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंीर रूप से घायल हो गयी।
पुलिस ने इस संबंध मंे 323, 504 के अर्न्तगत मामला दर्ज कर लिया। मिली
शिकायत के आधार पर पुलिस ने शशिकांत पुत्र रामनयन व श्रीकांत पुत्र हरिकरन
को हिरासत में ले लिया।