शाहगंज। स्थानीय कोतवाली अर्न्तगत मलहज
गांव में सोमवार की सुबह प़ोसियों के बीच हुए जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष
का रूप ले लिया। मारपीट मंे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। पुलिस ने
शिवदास, संतलाल, प्रीतम, राजकुमार आदि को स्थानीय पुरूष चिकित्सालय में
पुंचाकर चिकित्सकीय परीक्षण एवं प्राथमिक उपचार कराया। दोनों पक्षों से
मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने 323, 504 के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।