जौनपुर। इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं। राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण की आस लगाए लोगों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार से मेडिकल कालेज बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया। कार्यदायी संस्था ने जेसीबी लगाकर सफाई कराने के साथ भवन तैयार करने के लिए खाका तैयार कराने का कार्य शुरू कर दिया।
राज्य यार्न कंपनी सिद्दीकपुर के लगातार घाटे में होने के कारण शासन ने कंपनी को बंद करने का फैसला ले लिया। काफी हो हल्ला व प्रदर्शन के बीच सरकार ने कताई मिल को 28 जून 2012 में बंद करने का एलान कर दिया। काफी उठापटक के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बंद हुई कताई मिल में ही राजकीय मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा की। सीएम की इस घोषणा से जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शिलान्यास का समय निर्धारित होने के बाद भी कई बार सीएम का कार्यक्रम टल जाता, जिसके कारण लोगों में मायूसी छा गई थी। ¨कतु 25 सितंबर 2014 को जनपदवासियों को जबर्दस्त सौगात मिली, जब सूबे के मुखिया ने राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया। इसके बाद शुरू हुई विभागीय प्रक्रियाएं।