
नवी मुंबई। वाशी के कोपरीगांव में एक चौकानें वाली घटना सामने आई है। यहां 15 साल की एक बच्ची के साथ उसके पिता और भाई काफी समय से रेप कर रहे थे। इस घटना की भयावकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसका भाई जो उसके साथ यौन दुव्यवहार करता था वह एक नाबालिग है। इस बात की जानकारी जब उसने अपनी मां को दी तो उन्होंने बदनामी के डर से उसे शांत रहने के लिए था।
पीडि़ता वाशी स्थित एक स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ती है। इस घटना के कारण कक्षा में उसके व्यवहार काफी बदला हुआ रहता था। वह किसी से बात नहीं करती और सहमी-सहमी सी रहती थी। उसके इस व्यवहार पर जब उसकी टीचर को शक हुआ तो उन्होंने उसे विश्वास में लिया और परेशानी के बारे में पूछा। जिसके बाद उसने पूरी घटना के बारे में अपनी टीचर को बता दिया। इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि उसका एक और छोटा भाई ने उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश कर रहा है।
टीचर ने जब पूरी घटनाक्रम को सुना तो वह चौंक गई। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी चेतना फाउंडेशन नामक एक एनजीओ से जुड़ी कविता नायर को दी। कविता नायर इस प्रकार के मामले में बच्चों की मदद करने का काम करती हैं। उन्होंने इस संबंध में एपीएमसी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पिता के साथ दोनों भाइयों के खिलाफ भी शिकायत की गई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एपीएमसी पुलिस थाने की एक वरिष्ठ अधिकारी माया ने बताया कि पीडि़त लड़की के दोनों भाई नाबालिग है इसलिए उन्हें नाबालिग सुधार गृह में भेजा गया है। जबकि पीडि़ता के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कोर्ट ने उसे 6 अप्रैल तक उसे रिमांड पर रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही माया ने बताया कि उसकी मां ने भी उसके यौन शोषण की जानकारी पुलिस को दे दी है। पीडि़ता को जल्द ही न्याय मिलेगा। लेकिन वह परिवार की प्रतिष्ठा के कारण मौन है। हम उसकी मां से पूछताछ करेंगे और अगर इस कृत्य में उसकी भूमिका भी शामिल हुई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।