कानपुर । बलिया में तैनात एक दारोगा को कानपुर स्थित उसके ही घर पर पत्नी ने एक अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ और मामला थाने पहुंच गया। थाने में पत्नी और दारोगा के बीच काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। अब दारोगा की पत्नी और उसके मायके वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखवाने की बात कह रहे हैं।
शनिवार की शाम बर्रा थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। एक दारोगा की पत्नी, पति और वो का मामला थाने आ पहुंचा। इसके बाद दारोगा की पत्नी और उसके मायके पक्ष भी वहां पहुंच गया। देखते ही देखते थाने में हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान बर्रा थाने में पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। वहीं, जब थाना परिसर में दारोगा की पत्नी के परिवार वाले दारोगा से हाथापाई पर उतारू हो गए, तो पुलिस वालों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
क्या कहती हैं दारोगा की पत्नी
दारोगा की पत्नी ज्योति ने बताया कि उसके पति शेष कुमार शर्मा बलिया में ओक्टनगंज चौकी में एसआई के पद पर तैनात हैं। ज्योति के मुताबिक, उसकी 28 नवंबर 2004 को शेष कुमार से शादी हुई थी। शादी के कुछ साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन जब 2009 में शेष कुमार की पोस्टिंग रनिया में हो गई, तो शेष कुमार की दोस्ती यहां की रहने वाली मीनू नाम की महिला से हो गई। शेष कुमार और मीनू के बीच प्रेम संबंध हो गए। जब ज्योति को इसकी जानकारी हुई तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर दारोगा पति ने अपने रसूक के चलते उसे जबरन मायके भेज दिया।
ज्योति के मुताबिक, इसके बाद शेष कुमार की पोस्टिंग बलिया में हो गई, लेकिन मीनू ने शेष कुमार से मिलना-जुलना नहीं छोड़ा। मीनू अक्सर शेष कुमार से मिलने बलिया जाती रहती थी। ज्योति ने बताया कि बलिया के आनंद होटल में एक बार उसने शेष कुमार को मीनू के साथ पकड़ा था। शेष कुमार की एक नौ साल की बेटी भी है, जो चौथी में पढ़ती है।
