जौनपुर। गर्मी में सफाई की लापरवाही से मच्छर जनित बीमारियां की संभावना बढ़ जाती है। जिसके कारण इस समय डेगूं की जानलेवा बीमारी की आशंका प्रबल हो गयी है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग तथा स्वंसेवी संस्थायें मलिन बस्ती तथा अन्य स्थानो पर रहने वालो को जागरूक नहीं कर रहे हैं। मलिन बस्तियमें सफाई के अभाव में डेगूं जैसे रोगो की आशंका है। सामाजिक संस्थाओ के साथ ही सरकारी विभाग भी लोगो से इन रोगो के बचाव के लिए सफाई अभियान और जागरूकता फैलाने के काम से परहेज कर रहे हैं। सेहत के लिए एनजीअ¨ के नाम पर लाखो रूपये हजम करने वाली संस्थायें अपने कर्तव्यो का पालन नहीं कर रही है। जिले में कहीं भी मच्छर मार दवा का छिडकाव नहीं किया जा रहा है। जिससे मच्छरो की पैदावार रोका जा सके। जिसका परिणाम यह सामने यह आ रहा है। एडीज एजिप्टराई मच्छर से होने वाली डेगूं तथा मच्छरो की अन्य प्रजातियो से उत्पन्न होने वाली वेक्टर जनित मलेरिया, चिकन गुनियां, मष्तिस्क ज्वर,फाइलेरिया, जापानीज इन्सेप्लास्टिक आदि से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें की जानकारी जनसमुदाय के बीच जाकर प्रचारित प्रसारित करने का क¨ई प्रयास नहीं किया जा रहा है। न त¨ इस बात के लिए भी प्रेरित नहीं किया जा रहा है कि अपने आस पास सफाई रखें। जिससे मच्छर न फैलें।
