'

"जनलोकपाल न्यूज़":उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय न्यूज़ वेबसाइट

Breaking News-UTTAR PRADESH-अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

JAUNPUR Breaking News-रंगोली पोस्टर बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक।

Friday, 3 April 2015

गूगल ऑटोकम्प्लीट के मुताबिक ऐसा होगा भारत का नक्शा

नई दिल्ली
रेडिट यूजर कुटनपिल्ला ने करीब आधा घंटा इस बात को जानने में बिताया कि भारतीय अपने देश के बारे में जानने के लिए गूगल पर क्या-क्या सर्च करते हैं। उसके बाद उन्होंने भारत का एक नक्शा 'इंडिया अकॉर्डिंग टु गूगल ऑटो कमप्लीट (गूगल ऑटो कम्प्लीट के अनुसार भारत का नक्शा)' निकाला और रेडिट पर पोस्ट किया। नीचे देखें पूरा नक्शा:


दरअसल कुटनपिल्ला ने गूगल पर डाला, 'Why is __ state' और आगे गूगल ने उसे ऑटो कम्प्लीट किया। ऑटो कम्प्लीशन में जो शब्द आए, नक्शे पर कुटनपिल्ला ने वे शब्द उतारे।

इसमें मजेदार यह रहा कि लोग असल में गूगल से पूछ रहे हैं, 'बंगाल पूर्व में क्यों है'। कुटनपिल्ला ने यह भी बताया कि हरियाणा और त्रिपुरा को लेकर कोई ऑटो-सजेशन नहीं आए हैं।

जब एक अन्य रेडिट यूजर ने यह चीज़ ट्राई की, तो उसे कई अलग ऑटोकम्प्लीट रेस्पॉन्स मिले। जैसे:
Why is Karnataka - So famous (कर्नाटक इतना मशहूर क्यों है)

Why is Delhi - Called mini India (दिल्ली को मिनी इंडिया क्यों कहते हैं)

Why is Kerala - Densely populated (केरल में जनसंख्या ज्यादा क्यों है)

हमने भी कुछ राज्यों के बारे में जानने की कोशिश की। परिणाम आए:
why is mizoram - famous for

why is odisha - so poor

why is tamil nadu - against hindi

why is punjab - bandh today

why is indore - called mini mumbai

You can send us news to fill the form

Name

Email *

Message *