जौनपुर। जेसीआई ने व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण के तहत अभिव्यक्ति कार्यशाला का आयोजन किया जहां मुख्य वक्ता पूर्व मण्डलाध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रशिक्षक मीनाक्षी अग्रवाल ने अभिव्यक्ति का विस्तारपूर्वक विश्लेषण करते हुये बताया कि हम अपनी बातों को किस प्रकार से प्रभावी ढंग से सामने वाले के समक्ष रख सकते हैं तथा कितने तरीके से प्रभावशाली बना सकते हैं, यह अभिव्यक्ति है। इसके पहले संगीता सेठ ने जेसी आस्था का पाठ किया जिसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान विकास गुप्ता, अमित गुप्ता सहित अन्य को पंचुअल्टी पुरस्कार दिया गया जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ सहभागिता हेतु जेसीरेट रीता कश्यप को प्रथम व अमित गुप्ता को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विशाल गुप्ता व आभार प्रीति गुप्ता ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक अभिनव चैरसिया, मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, अजय गुप्ता, रवि मिंगलानी, शशांक सिंह रानू, मंजू जायसवाल, सोनी जायसवाल, सुधा बैंकर, कृष्ण कुमार जायसवाल, आशीष चैरसिया, राजेश अग्रहरि, नीरज श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि, अतुल गुप्ता, गणेश साहू, संजय गुप्ता मौजूद रहे।