जौनपुर। भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर सामाजिक समरसता मंच के बैनर तले रासमण्डल स्थित संघ आश्रम पर गोष्ठी व अम्बेडकर जयंती पर लिखित पुस्तक का विमोचन हुआ। इस मौके पर मुख्य वक्ता बांके लाल यादव प्रान्त कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रान्त ने डा. अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. पीसी विश्वकर्मा ने डा. अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. अम्बेडकर व संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् दृष्टिबाधित बच्चों ने मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रस्ताव की रूप-रेखा डा. संजय पाण्डेय ने किया जिसके बाद बांके लाल यादव, डा. पीसी विश्वकर्मा, विभाग प्रचारक धनंजय जी, डा. संजय पाण्डेय ने पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन अवनीन्द्र तिवारी एवं आभार जिला कार्यवाह शिव प्रकाश मौर्य ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख अजय पाठक, पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, महंथ सूर्य प्रकाश जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी, अशोक मौर्य सहित तमाम सम्बन्धित उपस्थित रहे।